महेश भूपति और माइकल लौड्रा की जोड़ी ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का युगल खिताब जीता -भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और फ्रांस के माइकल लौड्रा की जोड़ी ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का युगल खिताब 2 मार्च 2013 को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में गैर वरीय महेश भूपति और माइकल लौड्रा की जोड़ी ने रोबर्ट लिंडस्टेड और नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी को 7-6, 7-6 से पराजित किया.
विदित हो कि यह महेश भूपति का दुबई में पांचवां खिताब है. उन्होंने वर्ष 1998 में लिएंडर पेस के साथ, फिर वर्ष 2004 में फैब्रिस सांतोरो, वर्ष 2008 में मार्क नोल्स और वर्ष 2012 में रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर दुबई में ट्राफी जीती थी.